बिलासपुर में बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। बिलासपुर सकरी रोड पर मवेशियों को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चारों लोग अंदर फंस गए। पुलिस व स्थानीय लोगों ने गैस कटर मंगाकर घंटों की मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला।