शिवहर में सभी 42 आवास सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं 16 सूत्री मांगों को लेकर आवास सहायकों या जिला कालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिया है आवास सहायकों के हड़ताल पर चले जाने से पीएम आवास योजना का कार्य बाधित हो गया है। आवास सहायकों ने कहा कि वेतनमान सहित उनकी 16 मांग है जिसे सरकार पूरा करेगी तभी धरना बंद होगा।