बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में बहराइच हाईवे पर एक शराबी साइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दहेजिया मोड़ के पास गुरुवार देर रात करीब 10 बजे हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।35 वर्षीय दिनेश, जो राजाराम का पुत्र है, मसौली चौराहे से अपने घर दहेजिया जा रहा था। इसी दौरान रामनगर से आ रही एक मोटरसाइकिल से उसकी टक्कर हो गई।