नानपारा ग्राम न्यायालय के पास किराए के मकान में रह रहे लेखपाल बज्जू राम ने चोरी की जानकारी दी है बताया चोरों ने दूसरी मंजिल स्थित कमरे से अमन कुमार का एचपी लैपटॉप आईफोन और रियलमी का मोबाइल चुरा लिया शुभम शर्मा के दो मोबाइल दिग्विजय यादव के पर से ₹4000 नगदी भी गए मिली थाने में तहरीर दी है पुलिस जांच में जुटी है।