थाना शमशाबाद के गांव समैचीपुर चितार के निकट लगातार कटान जारी है। गांव में बनाए गए तटबंध की बोरियां में गंगा में चली गई है। जिससे गांव की तरफ कटान बढ़ने लगा है। इससे ग्रामीण परेशान है। उन्होंने अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर इसी तरह कटा हुआ तो गांव के लिए खतरा हो जाएगा।