अरथुना थाना क्षेत्र स्थित भतार गांव में दो भाइयों के परिवार मे विवाद और मारपीट का मामला सामने आया हे। शुक्रवार रात 9 बजे मिली जानकारी अनुसार जिसमे एक पक्ष के दंपती और और एक बालिका घायल होने पर गंभीर हालत मे बांसवाड़ा शहर की एमजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया हे। घायलों मे भतार निवासी कमलाशंकर पारगी एवं अनीता पारगी तथा टामटिया राठौड़ निवासी प्रियंका भर्ती हे।