पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को मैनाटाड़ प्रखंड के पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के तिलंगही बहुआरवा गांव स्थित चमरी माई मंदिर परिसर में ग्रामीणों द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान 25 फलदार वृक्ष लगाए गए।इस कार्यक्रम की अगुवाई लक्ष्मी राम ने की। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।