आज रविवार की संध्या 4 बजे बालूमाथ मार्ग पर बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत बरनी पेट्रोल पंप के समीप वाहन यूरिया सर्विस सेंटर के गढ्ढे मे जमा पानी पीने से रविवार को दो किसानों के पांच पशुओं की मौत हो गई. जिसमें किसान रामेश्वर यादव का दो खेतिहर बैल एवं जगदेव उरांव का दो गर्भवती बकरी एवं एक बकरा शामिल है. जानवरों की मौत की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.