प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के अमिलिया कला गांव में रात 11:40 बजे एक हादसा हुआ। पड़ोसी के कच्चे मकान की दीवार गिरने से दंपति की मौत हो गई। मृतक अहसन जमा खान उर्फ मल्लू खान (62) और उनकी पत्नी साल्हा बेगम (55) अपने नाती साजेब खान के साथ खाना खाकर सो रहे थे।पड़ोसी सजारुल हक के कच्चे मकान की दीवार अचानक गिर गई। दंपति की मौके पर ही मौत हो गई।