क्षेत्र की बीजासनी ग्राम पंचायत के बेरा मामाजी वाला पर एक बड़ा उस समय हादसा टल गया जब तेज बारिश के कारण अचानक एक कुआं ढह गया।हादसे में कुएं के पास बना गंगा माई मंदिर का चबूतरा और एक कमरा भी जमींदोज हो गया।ढहने के साथ ही कुएं के किनारे खड़ा विद्युत पोल भी टूटकर सीधे कुएं में जा गिरा।उस समय बिजली चालू थी।रविवार सुबह 11बजे मिली जानकारी कि बिजली सप्लाई चालु थी।