शेखपुरा के कटरा चौक पर शुक्रवार की सुबह 10 बजे दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पास के मस्जिद में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें सफेद शर्ट पहने एक युवक फायरिंग के बाद भागते देखा गया। जिस युवक पर गोली चली उसे हिरासत में लिया गया है।