राजघाट गरेल पंचायत के पंचायत सरकार भवन में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग से सारा सामान जलकर राख हो गया। मामले को लेकर पंचायत की मुखिया पूनम देवी में बताया कि आज संध्या के समय लगी है। और उसे वक्त पंचायत भवन बंद था। साथ ही उन्होंने कहा कि आग के कारण पंचायत भवन में रखा हुआ दो कंप्यूटर सेट, गोदरेज का अलमीरा, फर्नीचर टेबल कुर्सी समेत कई समान जलकर राख हो गया।