थाना अकराबाद पुलिस टीम के द्वारा एक शातिर अभियुक्त संजू पुत्र छोटेलाल निवासी कासिमपुर पडाव थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ को मय 18 टेट्रा पैकेट ट्विन टावर देशी शराब के पव्वा सहित एच0पी0 पेट्रोल पम्प के करीब 300 कदम पहले रोड के किनारे पर से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना अकराबाद पर मु0अ0सं0 409/25 धारा 60 (1) आवकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।