टमकोर के वार्ड नंबर 06 स्थित खोहरी रोड पर संचालित सखी महिला दुग्ध डेयरी से निकलने वाला अपशिष्ट व गंदा-बदबूदार पानी मोहल्लेवासियों के लिए गंभीर समस्या बन चुका है। इस वार्ड में 95% से अधिक अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के गरीब मजदूर तबके के लोग निवास करते हैं, जो अब इस गंदगी से उत्पन्न मौसमी बीमारियों, डायरिया व टाइफाइड जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।