महर्षि वेदव्यास आश्रम परिसर में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की जिलास्तरीय बैठक गुरुवार को संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदीश चौधरी ने की. बैठक में मुख्य रूप से पटना में होने वाली वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाने पर मंथन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तय किया कि औरंगाबाद जिला से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.