जिलेभर में गुरुवार को ऋषि पंचमी श्रद्धा व आस्था से मनाई गई। सुबह से श्रीमाली ब्राह्मण समाजबंधु, विप्रजन व महिलाएं शहर के लाखोटिया तालाब किनारे पहुंचे। जहां स्नान कर डाब से बनी अंगूठी धारण की तथा हाथ में मणेछा, काले तिल व जल लेकर मंत्रोच्चार के साथ चारों दिशाओं में मुख कर पितृ देवों व ऋषियों को जलांजलि दी। श्रद्धालुओं कलश में जल, दूध व पुष्प अर्पित किया।