नागौर जिले के भेड़ गांव में पानी से भरी हुई खान में गिरी 8 वर्षीय बच्ची के शव को 5:30 घंटे बाद रविवार शाम करीब 5:30 बजे बाहर निकाला जा सका। गांव के लोगों के साथ सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यूं ऑपरेशन चलाया और आखिरकार 8 वर्षीय बच्ची सरोज कंवर के शव को बाहर निकाल लिया गया,बच्ची बकरियां चलाते वक्त खान में भरे पानी में गिर गई थी।