मैहला ब्लॉक की गागला पंचायत में भारी लैंडस्लाइड होने के कारण पूरे गावँ को ख़तरा पैदा को गया है । लैंडस्लाइड के कारण राशन का डिपू मलवे में दब गया। तो वही लोगों ने भागकर जान बचाई है। इसके अलावा क्षेत्र के मुख्य मार्ग और दो गाँव को जोड़ने वाले पुल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। क्षेत्र की जमीनें मलबे की चपेट में आ गयी जिससे मक्की की फसल को नुक़सान हुआ है।