पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के गृह क्षेत्र नामतीचेटाबगड़ को पिथौरागढ़ जनपद से जोड़ने के लिए पुल जो कि वर्ष 2018 की आपदा में बह गयी थी तब से आजतक कोई पहल नहीं हूई लेकिन आज कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया की पहल पर पुल स्वीकृत होने पर जनता से आभार धन्यवाद व्यक्त करते हुए क्षेत्र के लिए इसे बढ़ी सौगात बताया हैं।