सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग डा पूजा व्दिवेदी ने बताया कि एमपीटी ताला में आदि कर्मयोगी अभियान का व्दितीय दिवस का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों व्दारा मूड मीटर के माध्यम से तीन इमोजी बनाए गए जिसमे स्माइली , सैड मूड़, सो सो मूड़ शामिल हैं । रिकैप के माध्यम से प्रशिक्षण का फीडबैक प्रतिवेदन प्राप्त किया गया।