गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से कल्लू प्रजापति के घर में रखा पूरा गृहस्थी का सामान और लगभग एक लाख रुपए जलकर खाक हो गए। घटना के समय परिवार ने तुरंत घर छोड़कर अपनी जान बचाई, लेकिन संजय का बड़ा भाई झुलस गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।