जिलाधिकारी के निदेशानुसार जिले के ANM पारा मेडिकल कॉलेज, मोतिहारी मे मिशन शक्ति योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित संकल्प: जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ विमेन द्वारा दस दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान" के तहत " गर्भधारण पूर्व और प्रसव-पूर्व निदान तकनीक अधिनियम 1994 (PCPNDT) एवं मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ़ प्रेग्नेंसी(MTP) मुद्दों पर चर्चा किया गया।