जिले के सुहागपुरा उपखंड की ग्राम पंचायत सेमलिया के कुंडाल गणावा नदी पर पुलिया नहीं होने से ग्रामीणों का जनजीवन खतरे में है। रोजाना सैकड़ों लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं। बरसात के दौरान नदी उफान पर आने से स्थिति और भयावह हो जाती है।ग्रामीणों ने सोमवार को बताया कि विद्यालय जाने वाले छोटे-छोटे छात्र भी मजबूरी में पानी के तेज बहाव को पार करते है।