भोगनीपुर कोतवालनअमरेंद्रबहादुर सिंह ने बताया कि पिपरी के निकट से तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी की 14 बाइक बरामद की गई है। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम थाना सिरसाकलार जालौन के पिथऊपुर के सत्यम दुबे, थाना राजपुर के सलेमपुर के सुरजीत सिंह व गुलशन उर्फ गोलू सिंह बताया है। पुलिस ने शनिवार दोपहर करीब 2 बजे प्रेसनोट जारी कर जानकारी दी है।