शारदीय नवरात्रि का पर्व 22 सितंबर से शुरू हो चुका है। आस्था और श्रद्धा का ये पर्व पूरे जनपद गाजीपुर में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक तकरीबन 460 दुर्गा पंडाल और मंदिरों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। लेकिन बरसात के मौसम और पंडालों में लोहे के पाइप के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए प्रशासन ने जरूरी निर्देश दिए है।