भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों व किसानों ने वृहद रूप से अभियान चलाकर विभिन्न समस्याओं को लेकर जिले के 13 विकास खंडों अमेठी, संग्रामपुर ,भेटुआ,भादर, गौरीगंज,शाहगढ़, जामो, मुसाफिरखाना, जगदीशपुर, बाजार शुकुल ,तिलोई सिंहपुर और बहादुरपुर में पहुंचकर 13 विकास खंडों के खंड विकास आधिकारियो को,मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।