बैरिया थाना क्षेत्र के दयाछपरा गांव में एक युवक ने अपने साथी को कुएं में धकेले का आरोप लगाया है। रविवार सुबह करीब 11:30 बजे बैरिया थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। इस बारे में एसएचओ बैरिया राकेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।