मदनपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के गुलाब बीघा मोड़ के पास से स्कॉर्पियो से 10 गैलन में 400 लीटर स्पिरिट बरामद किया है। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही स्पिरिट तस्कर स्कॉर्पियो छोड़कर भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बुधवार की शाम 4:00 बजे बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।