खगड़िया जिले में गंगा के जलस्तर के कमी के साथ ही कटाव की रफ्तार तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि खगड़िया प्रखंड के रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के बरखंडी टोला समेत विभिन्न जगहों पर कटाव हो रहा है। इसके लिए वहां के लोगों ने शनिवार की शाम पांच बजे मांग किया कि कटाव निरोधी कार्य कराते हुए सरकार विभाग द्वारा पहल करते हुए रिंग बांध का निर्माण कराया जाए।