ज़िला किन्नौर के नाथपा झूला समीप मंगलवार सुबह 7 बजे के आसपास पहाड़ो से बड़े बड़े चट्टान NH-5 पर गिरे है। जिसकारण फिलहाल सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ है। वहीं लगातार बारिश के कारण इस जगह पर प्रशासन को सड़क बहाली मे भी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने सड़क बहाली तक किसी भी व्यक्ति को इस जगह पर सफर न करने का आग्रह भी किया है। ताकि किसी के जान माल का नुकसान न हो।