बहराइच प्रभागीय वन अधिकारी राम सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बुधवार शाम को बताया कि बहराइच रेंज के विकासखंड महसी अंतर्गत 28 अगस्त को ग्राम बंभौरी के बदनपुरवा ग्राम सिसैया चूड़ामणि व मोतीपुरवा एवं ग्राम गलकारा अहिरन पुरवा में अज्ञात वन्य जीव द्वारा ग्राम वासियों पर किए गए हमले के दृष्टिगत 7 गश्ती दलों का गठन किया गया है जो रात दिन गश्त कर रहे हैं।