शुक्रवार को करीब 1 बजे डोलरिया तहसील कार्यालय में एसडीएम नीता कोरी ने किसानों के साथ बैठककर किसानों से चर्चा की।इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याओं से एसडीएम को अवगत कराया किसानों ने यूरिया खाद समय पर नहीं मिलने ,मूँग का भुगतान समय पर नहीं होने ,बीमें की राशि ,सेवा सहकारी समितियों द्वारा किसानों के खसरों में लोन की राशि चड़ा दी गई है।