दिल्ली के लाल किला परिसर में जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान के दौरान करीब 1 करोड रुपए मूल्य का सोने और रतन से ज्यादा कलश चोरी हो गया यह कलश 760 ग्राम सोने का था जिस पर 150 ग्राम हीरे मानिक और पन्ना जड़े हुए थे दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया सीसीटीवी फुटेज में संदीप की गतिविधियां कैद हुई है पुलिस ने संबंधित की पहचान कर ली है