भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ(बी.एम.एस.) ने शुक्रवार को पेंच एरिया और कन्हान एरिया मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर केंद्रीय कोयला मंत्री और मुख्य सचिव कोल मंत्रालय के नाम जीएम को ज्ञापन सौंपा। स्थाई कामगारों और ठेका मजदूरों को उनका हक दिलाने के लिए बीएमएस ने पहले धरना प्रदर्शन किया। बाद में जुलूस निकालकर महाप्रबंधक कार्यालय में 5 बजे ज्ञापन सौंपा।