उपमंण्डल भोरंज के तहत बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) जीत राम चौधरी मंगलवार को सेवानिवृत हो गए। बताते चलें कि वे विभाग में 35 वर्ष सेवाएं देने के बाद मंगलवार को सेवानिवृत हो गए। उंन्होने कृषि विभाग व तहसील कल्याण अधिकारी व बाल विकास अधिकारी के रूप में भी कार्य किया है। अब वे भोरंज से सेवानिवृत्त हुए। उंन्होने कपङे जीवन के अनुभव को सांझा किया।