जलडेगा प्रखंड के ओडगा,परबा,लमडेगा,परबा तथा कोंनमेरला आदि गांवों में दीपावली नुक्कड़ नाटक टीम पाकर टांड़ सिमडेगा द्वारा खाद्य आपूर्ति से सम्बंधित जानकारी ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से रविवार को देते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया,नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत टीम के निर्देशक उर्मिला मुंडा द्वारा हरा,लाल,पीला,सफेद राशनकार्ड आदि बारे बताई।