अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की ज्योग्राफी डिपार्टमेंट की एसोसिएट प्रोफेसर सालेहा जमाल का कहना है कि सितंबर की बारिश पिछले दस साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. उत्तर भारत के कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किए जा चुके हैं, वहीं दिल्ली-एनसीआर में हथिनी कुंड से छोड़े गए पानी ने बाढ़ जैसी आशंकाएं और बढ़ा दी हैं. प्रो. सालेहा चेतावनी देती हैं ।