औरंगाबाद जिलान्तर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा विशेष जांच अभियान के क्रम में कार्रवाई की गई। शनिवार की रात्रि 8 बजे मिलीं विज्ञप्ति के अनुसार कोयला लदे कुल 03 वाहनों के विरुद्ध 193500 रुपये तथा छाई लदे कुल 02 वाहनों के विरुद्ध 113000 रुपये का शमन अधिरोपित किया गया इस प्रकार कुल 306500 रुपये (तीन लाख छः हजार पांच सौ) का शमन अधिरोपित किया गया है।