जलालपुर नगर स्थित रामलीला मैदान में स्कूटी चला रहे युवक के सामने अचानक सांप आने से स्कूटी से कूद कर भागा ,मौजूद भीड़ ने घंटा भर घूसे सांप को निकालना में जुटी रही जिसे देख कर भारी भीड़ एकत्र हो गई मामला मंगलवार लगभग 3:00 बजे का है जब रामलीला मैदान से गुजर रहे स्कूटी सवार युवक के सामने हेडलाइट पर सांप दिखाई पड़ा युवक के होश उड़ गए।