जिला पदाधिकारी, नालन्दा की अध्यक्षता में आयोजित जिला चयन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के आलोक में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों को संविदा के आधार पर पुनर्नियोजन / समय अवधि विस्तार की अनुशंसा की गई है उंक्त बातो की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने रविवार की शुबह 11:30 बजे दी। चयन होने वालों में वृजनन्दन चौधरी, उ०व०लि०, अंचल कार्यालय चंडी।