बांदा के पूर्व सांसद बालकुमार पटेल का काफिला रविवार को कबरहा मंदिर जाते समय पुलिस ने नारा बॉर्डर पर रोक दिया। यह घटना रविवार को समय करीब 11 बजे मंझनपुर सर्किल के मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के नारा बॉर्डर पर हुई, जहां फतेहपुर जिले के धाता व खखरेरू थाने की पुलिस ने काफिले को चेकिंग के दौरान रोक लिया। सूचना मिलते ही खागा के सीओ और एसडीएम मौके पर पहुंचे।