कटनी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)प्रमोद कुमार चतुर्वेदी के निर्देश पर अधिकारियों के दल ने जांच के बाद अवैध पैथालाजी को सीलबंद कर दिया है।गुरुवार शाम 4 बजे बरगवां में अवैध रूप से संचालित राधे पैथोलॉजी पर कार्रवाही करते हुए सील कर दिया गया है।जांच दल के सदस्यों में नायब तहसीलदार(पहाड़ी)डॉ राजेन्द्र सिंह ठाकुर हड्डी रोग विशेषज्ञ,जागेश्वर पाठक राजस्व अधिकारी रहे।