आउटर जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने नकली शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सर्वेंद्र सिंह के रूप में हुई है, वह झज्जर का रहने वाला है। नांगलोई थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि जिसके आधार पर ट्रैप बिछाकर इसे पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से 740 नकली शराब की बोतलें बरामद की गई।