निगुलसरी समीप एक चट्टान मे सोमवार सुबह करीबन 10:50 बजे के आसपास बौद्ध धर्म के अनुयायी ठाकुरराम नेगी ने वीडियो सोशल मिडिया पर जारी किया है।उन्होंने चट्टान मे विश्व के प्रसिद्ध बौद्ध धर्म गुरु पदम् सम्भव के आकृति को दिखाने की कोशिश की है।इस वीडियो के सोशल मिडिया पर वायरल होते ही सैकड़ो की संख्या मे लोग गुरु पदम् सम्भव के चट्टान मे दिखी आकृति के दर्शन कर रहे है।