आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाढ़ प्रभावित हिस्सों का मधेपुरा के जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ मिलकर कम्युनिटी किचन का, स्वास्थ्य शिविर का व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान बाढ प्रभावित लोगों ने जिलाधिकारी को फसल क्षति, सड़क निर्माण सहित कई अन्य सुविधा देने की मांग की।