बक्सर जिले में एक दहेज हत्या मामले में कोर्ट ने पति रोहित चौधरी को आजीवन कारावास और देवर अनिश चौधरी और सास किरण देवी को 7-7 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने या फैसला मंगलवार को 3:30 बजे अपराह्न में सुनाइ. कोर्ट ने आरोपितों पर जुर्माना भी लगाया है। फैसला दोनों पक्षों को सुनने के बाद जिला अपर सत्र न्यायाधीश अनुपम कुमारी की कोर्ट में सुनाई गई है.