प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे बागेश्वर जिले को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत का मरहम लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार योगी की यूपी सरकार ने बागेश्वर जिले के आपदाग्रस्त इलाकों के लोगों के लिए 6 ट्रक भरकर खाद्यान्न, राशन किट, तिरपाल और बाल्टी समेत अनेक आवश्यक सामग्री भिजवाई हैं. बागेश्वर जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों ने इनका आभार जताया है।