आगरा में मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा तालीमी प्रोग्राम “आओ तालीम की तरफ़” आयोजित किया गया। इस मौके पर लगभग 1000 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया। आगरा में इस्लामिक मॉडर्न डिग्री कॉलेज और यूपी राब्ता कमेटी और अल्तख़ैर यूथ सोसायटी की ओर से तालीमी प्रोग्राम का आयोजन किया गया।