पूजा पाल की चिट्ठी के बाद सियासत गरमा गई है। मुजफ्फरनगर पहुंचे शिवपाल यादव ने साफ कहा कि हम हत्या की राजनीति नहीं करते। पूजा पाल इतने दिनों से चुपचाप घर बैठी थीं और अब उन्हें हत्या का डर सताने लगा है। हत्या की राजनीति कुछ लोग करते हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी नहीं। उन्होंने कहा कि संगीत सोम का कोई ठिकाना नहीं है, वह अपने स्वार्थ में कभी भी कहीं चले जाते हैं।