खितौला पुलिस ने अवैध शराब को जप्त करते हुए कार्यवाही की है, एएसआई बुद्धदेव सिंह ने बताया कि पकड़ी गई देशी शराब प्लेन के 112 पाव और लाल के 66 पाव जप्त किये गए हैं,शराब की कीमत लगभग 17 हजार 76 रुपये की बताई जा रही है। वही हीरो की डीलेक्स मोटरसाइकिल से दो आरोपी मोहन लाल चौरसिया गढ़िया मोहल्ला सिहोरा,और राजेंद्र जायसवाल निवासी यूपी को गिरफ्तार किया गया है।